मुरलीवाला हौसला

 जौनपुर उत्तर प्रदेश क़े इस शख्स को शायद

हममें से बहुत से लोग चेहरे से पहचानते होंगे



नाम है मुरलीवाला हौसला... सर्प मित्र

देश में घूम घूम कर साँपो को रेसक्यू करते हैं

और फिर उन्हें जंगलों में आज़ाद छोड़ देते हैं

और लोगों को साँपो की प्रजाति और उनके व्यवहार क़े बारे में जागरूक कराते हैं



अपने जीवन में हज़ारों साँपो की जान बचाने वाले मुरलीवाला हौसला हालांकि पूरी सावधानी से साँपो को पकड़ते थे लेकिन साँप का स्वभाव किसी से छुपा नहीं है



आप कितना ही दूध पिलाओ लेकिन वो मौका पड़ते ही आपको काट लेगा, और वही हुआ मुरलीवाला क़े साथ, कल उन्हें एक जहरीले कोबरा को बचाते वक्त साँप ने काट लिया, हालांकि उन्होंने तुरंत उसका एंटीडोज लिया लेकिन शायद साँप ज़्यादा ही जहरीला था जिसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ गयी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया,... काफी मसक्कत क़े बाद उन्हें होश आया और अभी वो स्वस्थ हैं...